घरेलू सामान की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे ब्लिंकिट के दो प्रतिनिधि समेत तीन गिरफ्तार

घरेलू सामान की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे ब्लिंकिट के दो प्रतिनिधि समेत तीन गिरफ्तार

घरेलू सामान की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे ब्लिंकिट के दो प्रतिनिधि समेत तीन गिरफ्तार
Modified Date: December 9, 2025 / 08:10 pm IST
Published Date: December 9, 2025 8:10 pm IST

देहरादून, नौ दिसंबर (भाषा) देहरादून पुलिस ने घरेलू सामान की आड़ में कथित तौर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में ई-कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट के दो प्रतिनिधियों (डिलीवरी बॉय) समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने मंगलवार को यहां बताया कि आरोपियों के कब्जे से 31.94 ग्राम अवैध स्मैक व 158 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है।

बरामद स्मैक की कीमत लगभग नौ लाख रुपये बतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को रायवाला क्षेत्र में अलग—अलग स्थानों से सोमवार रात चेकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान देहरादून के पटेलनगर निवासी फुजैल (20) और वसीम (21) तथा हरियाणा के जींद के रहने वाले अजय उर्फ मोनू (22) के रूप में हुई है।

फुजैल के कब्जे से 13.30 ग्राम अवैध स्मैक, वसीम के कब्जे से 18.64 ग्राम अवैध स्मैक तथा अजय के कब्जे से 158 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

फुजैल तथा वसीम ब्लिंकिट कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करते हैं और वे घरेलू सामान की आड़ में मादक पदार्थों की भी डिलीवरी कर रहे थे।

एसएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस कोतवाली रायवाला में

स्वापक ओषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।

पूछताछ में फुजैल व वसीम ने बताया कि उन्होंने यह स्मैक उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के सुल्तानपुर चिलकाना कस्बे के रहने वाले इलियास नाम के व्यक्ति से सस्ते दामो में खरीदी थी। दोनों इसे घरेलू सामान की आपूर्ति की आड़ में स्थानीय लोगों और कॉलेज के छात्रों को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे।

दोनों आरोपी बरामद स्मैक को बेचने के लिए रायवाला से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे और रास्ते में अलग—अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

हरिद्वार में बैरे का काम करने वाले एक अन्य आरोपी अजय ने बताया कि उक्त चरस को वह कुरूक्षेत्र से खरीदकर लाया था, जिसे वह बाबाओं को मंहगे दामो में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया। अजय पूर्व में भी हरिद्वार में चोरी के एक प्रकरण में जेल जा चुका है।

एसएसपी ने देहरादून के सभी पुलिस थाना प्रभारियों को घरेलू सामान तथा खाने की आपूर्ति करने वाले प्रतिनिधियों की औचक जांच करने का अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

भाषा दीप्ति संतोष

संतोष


लेखक के बारे में