नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने की आत्महत्या

नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने की आत्महत्या

नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने की आत्महत्या
Modified Date: December 9, 2022 / 04:06 pm IST
Published Date: December 9, 2022 4:06 pm IST

नोएडा (उप्र), नौ दिसंबर (भाषा) नोएडा में विभिन्न जगहों पर दो महिलाओं समेत तीन लोगों के कथित रूप से आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाली प्रीति नाम की महिला ने कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा बंदना नाम की एक अन्य महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे थाना सेक्टर 142 क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 142 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस बीच, रोबिन नामक युवक को जहरीला पदार्थ खाने के कारण थाना सेक्टर 63 स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि रोबिन दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई दिल्ली की मयूर विहार पुलिस करेगी।

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में