नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: January 4, 2021 8:08 am IST

नोएडा, चार जनवरी (भाषा) नोएडा के तीन थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह गांव डेरी मच्छा के पास एक स्कूटी सवार को रोडवेज बस ने कुचल दिया।

उन्होंने बताया, ‘‘घटना में स्कूटी चालक गजेंद्र (34) की मौके पर ही मौत हो गई। वह बुलंदशहर के रहने वाले थे। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।’’

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि दूसरी घटना थाना फेस-3 क्षेत्र के छीजारसी गांव के पास हुई। उन्होंने बताया, ‘‘रविवार रात को सड़क पर पैदल जा रहे एक अज्ञात व्यक्ति को एक वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।’’

उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के खेड़ी भनौता गांव के पास हुए सड़क हादसे में पवन देवी (45) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में