विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत
विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत
नोएडा (उप्र), 15 फरवरी (भाषा) नोएडा के विभिन्न स्थानों पर तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।
पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में रवि प्रताप शाही (30) को उसके परिजनों ने आज गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अधिकारी ने बताया कि फेस-3 थानाक्षेत्र के सेक्टर 64 स्थित एक फैक्टरी में काम करने वाले मुकीम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है। मुकीम बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ईकोटेक-3 थानाक्षेत्र में श्यामवीर नामक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



