नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने पिछले महीने प्रदूषण को लेकर इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर मिर्च स्प्रे के इस्तेमाल संबंधी मामले में तीन आरोपियों को सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
इन तीनों की पहचान रवजोत, गुरकीरत और क्रांति के रूप में हुई।
अदालत ने सात अन्य आरोपी प्रदर्शनकारियों को भी सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) अरिदमन सिंह चीमा ने आदेश पारित करते हुए निर्देश दिया कि महिलाओं से केवल महिला जांच अधिकारियों द्वारा ही पूछताछ की जाए।
भाषा सिम्मी पारुल
पारुल