ट्रेन से नाबालिग लड़की समेत तीन रोहिंग्या गिरफ्तार
ट्रेन से नाबालिग लड़की समेत तीन रोहिंग्या गिरफ्तार
कानपुर (उप्र), 25 दिसंबर (भाषा) कानपुर जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बृहस्पतिवार को पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक नाबालिग लड़की सहित तीन रोहिंग्या लोगों को गिरफ्तार किया।
जीआरपी कानपुर के क्षेत्राधिकारी दुष्यंत कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान मोहम्मद इब्राहिम (26), उसके दोस्त मोहम्मद हाशिम (21) और रिश्तेदार शौक़ तारा (17) के रूप में हुई है।
उनके मुताबिक, वे सभी म्यांमा के रहने वाले हैं और भारत में अवैध रूप से घुसने से पहले बांग्लादेश में एक रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में रह रहे थे।
उन्होंने कहा, ”हमें बुधवार को रेल हेल्प हेल्पलाइन के जरिए जानकारी मिली थी कि ट्रेन की सामान्य श्रेणी की बोगी में दो संदिग्ध युवक और एक लड़की मौजूद है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जीआरपी की एक टीम ट्रेन के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचने पर कोच में दाखिल हुई और तीनों को ढूंढ लिया।”
सिंह के मुताबिक पूछताछ करने पर वे तीनों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और उन्हें ट्रेन से उतारकर विस्तृत पूछताछ के लिए जीआरपी चौकी ले जाया गया और पूछताछ के दौरान, इब्राहिम ने कथित तौर पर भारत में अवैध रूप से घुसने की बात कुबूल की।
सिंह के अनुसार इब्राहीम ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2024 से अपनी पत्नी और चार महीने की बेटी के साथ जम्मू के नरवाल में किराए के मकान में रह रहा है और वह हाल में बांग्लादेश गया था तथा अपने दोस्त मोहम्मद हाशिम और रिश्तेदार शौक तारा के साथ भारत लौटा था।
अधिकारी ने बताया कि तीनों असम के सिलचर से ट्रेन में सवार हुए थे।
अधिकारियों ने बताया कि तीनों रोहिंग्या लोगों का इरादा दिल्ली जाने का था, जहां से वे जम्मू जाने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये तीनों लोग पासपोर्ट, वीजा या पहचान पत्र समेत कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, स्थानीय खुफिया इकाइयों के साथ-साथ आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस), गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) और सेना की खुफिया इकाई ने भी तीनों से पूछताछ की।
अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गये तीनों रोहिंग्या लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान

Facebook



