पिकअप वाहन की टक्कर से तीन साधुओं की मौत

पिकअप वाहन की टक्कर से तीन साधुओं की मौत

पिकअप वाहन की टक्कर से तीन साधुओं की मौत
Modified Date: May 15, 2024 / 06:23 pm IST
Published Date: May 15, 2024 6:23 pm IST

बस्ती (उप्र), 15 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परसरामपुर क्षेत्र में बुधवार को एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से तीन साधुओं की मौत हो गयी। पुलिस ने यहां इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अयोध्या के राम मिलन पाल (55), महराजगंज के अच्छे लाल (58) और इसी जिले के राम भजन पाल (53) नामक साधु मखौड़ा धाम से चौरासी कोसी परिक्रमा कर पैदल लौट रहे थे।

उन्होंने कहा कि रास्ते में परसरामपुर क्षेत्र के रायपुर गांव के पास एक पिकअप वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीनों साधुओं की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं। टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में