बदायूं में सील बंद फैक्टरी में तैनात तीन सुरक्षा गार्डों की दम घुटने से मौत, परिजनों का हंगामा

बदायूं में सील बंद फैक्टरी में तैनात तीन सुरक्षा गार्डों की दम घुटने से मौत, परिजनों का हंगामा

बदायूं में सील बंद फैक्टरी में तैनात तीन सुरक्षा गार्डों की दम घुटने से मौत, परिजनों का हंगामा
Modified Date: January 13, 2026 / 05:38 pm IST
Published Date: January 13, 2026 5:38 pm IST

बदायूं (उप्र), 13 जनवरी (भाषा) बदायूं जिले के उझानी थाना क्षेत्र के गांव कूड़ा नरसिंहपुर में सील बंद मेंथा फैक्टरी में तीन सुरक्षा गार्डों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद मृतकों के परिजन फैक्टरी पहुंचे और जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे लोगों को शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

सूत्रों के अनुसार बीते साल इस फैक्टरी में भीषण आग लगने के बाद प्रशासन द्वारा इसको सील कर दिया गया था।

 ⁠

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बदायूं जिले के उझानी कस्बे के दिल्ली राजमार्ग पर स्थित मेंथा ऑयल फैक्टरी में तैनात तीन सुरक्षा गार्ड कमरे में पड़े मिले जिनमें से दो की मौत हो चुकी थी जबकि एक की गंभीर हालात को देखते हुये उसे उपचार के लिये राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जुगेन्द्र (32), भानु (22) और विवेक(27) के रूप में हुई जो सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात थे।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर शाम तीनों फैक्टरी परिसर में बने गार्ड रूम में कोयले वाली अंगीठी जलाकर कमरा बंद कर सो गये थे, सुबह तीनों अचेत हालात में मिले और बाद में तीनों की मौत हो गयी।

स्थानीय लोग और परिजन सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट कर उनकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों ने दावा किया कि तीनों के शरीर पर चोट के निशान हैं। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझाया।

उझानी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया तीनों मृतकों के शरीर पर चोट इत्यादि के कोई निशान नहीं दिखाई दिए हैं।

उन्होंने बताया कि परिजनों का आरोप है कि तीनों के साथ मारपीट कर उनकी हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर सुसंगत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) विजेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर फैक्टरी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में