पाली में तीन-भाई बहिन तालाब में डूबे

पाली में तीन-भाई बहिन तालाब में डूबे

पाली में तीन-भाई बहिन तालाब में डूबे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: September 14, 2022 7:44 pm IST

जयपुर, 14 सितंबर (भाषा) राजस्थान के पाली जिले में बुधवार को तीन भाई-बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के अनुसार घटना जिले के लांबिया गांव में बुधवार को उस वक्त हुई जब तीनों बच्चे अपने घर के पास एक तालाब में पानी में खेलने गए थे।

पाली सदर थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि एक के बाद एक तीनों गहरे पानी में चले गए और उनकी मौत हो गई।

 ⁠

मृतकों की पहचान दुर्गा मेघवाल (9), प्रियंका मेघवाल (6) और उनके भाई धीरज (2) के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद शवों को तालाब से बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

भाषा पृथ्‍वी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में