दिल्ली हवाई अड्डे पर 4.1 किलोग्राम सोने के साथ सूडान के तीन नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली हवाई अड्डे पर 4.1 किलोग्राम सोने के साथ सूडान के तीन नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली हवाई अड्डे पर 4.1 किलोग्राम सोने के साथ सूडान के तीन नागरिक गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: August 5, 2021 3:30 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से एक महिला समेत सूडान के तीन नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.82 करोड़ रुपये मूल्य का 4.1 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने बृहस्पतिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

वक्तव्य के मुताबिक यह लोग बुधवार को दुबई से नयी दिल्ली आए थे। हवाई अड्डे पर तीनों के सामान की विस्तृत जांच के दौरान 4,113 ग्राम के सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। बरामद किए गए सोने की कीमत 1.82 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

वक्तव्य के मुताबिक सोने को जब्त कर यात्रियों को हिरासत में रखा गया है।

 ⁠

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में