शोपियां से तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

शोपियां से तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

शोपियां से तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: October 31, 2022 4:15 pm IST

श्रीनगर, 31 अक्टूबर (भाषा) सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में दो अलग अलग अभियानों में तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार को बताया, “ चक केलर इलाके में दो आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस से सूचना मिली थी। इसके आधार पर रविवार की शाम को संयुक्त मोबाइल वाहन जांच चौकी (एमवीसीपी) लगाई गई।”

उन्होंने कहा कि रात करीब आठ बजे एक गाड़ी को रोका गया लेकिन उसमें सवार लोगों ने भागने की कोशिश की।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया, “ उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। उनकी पहचान गौहर मंजूर और आकिब हुसैन नंदा के रूप में हुई है। दोनों पुलवामा के द्रबगाम के निवासी हैं।”

उन्होंने बताया कि उनके पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य अभियान में, शोपियां के मोहनदपुर इलाके से सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में