जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकवादी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 11, 2024 / 04:52 PM IST,
    Updated On - April 11, 2024 / 04:52 PM IST

श्रीनगर, 11 अप्रैल (भाषा) सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उनके कब्जे से तीन हथगोले बरामद किये गये हैं।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें पुख्ता जानकारी मिली थी कि प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े कुछ अज्ञात आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के इरादे से बारामूला शहर में घूम रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि तीनों की पहचान ओवैस अहमद वाजा, बासित फयाज कालू और फहीम अहमद मीर के रूप में हुई है जो कथित तौर पर सुरक्षा बलों की गतिविधियों के बारे में जानकारी दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि उनका इरादा आगामी चुनावों के मद्देनजर बारामूला में शांति भंग करना था।

उनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

योगेश पवनेश

पवनेश