यमुना एक्सप्रेस वे पर टकराए तीन वाहन, आधा दर्जन लोग घायल
यमुना एक्सप्रेस वे पर टकराए तीन वाहन, आधा दर्जन लोग घायल
नोएडा, एक जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में थाना दनकौर क्षेत्र के गलगोटिया विश्वविद्यालय के पास बृहस्पतिवार तड़के तीन वाहन आपस में टकरा गए जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कुसुम, हरप्यारी, लक्ष्मण, देवेंद्र सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
भाषा सं
मनीषा नोमान
नोमान

Facebook



