सिलवासा में सीवर सफाई के दौरान तीन श्रमिकों की मौत
सिलवासा में सीवर सफाई के दौरान तीन श्रमिकों की मौत
दमन, एक जुलाई (भाषा) केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव के सिलवासा में बृहस्पतिवार को सीवर साफ करने के दौरान तीन श्रमिकों की मौत हो गई।
उप संभागीय मजिस्ट्रेट टी आर शर्मा ने बताया कि यह दुर्घटना अहीर फालिया इलाक़े में अपराह्न लगभग 12:45 बजे हुई।
मृतकों की पहचान राजेश, ईश्वर और धार्मिक के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि दमकल और पुलिसकर्मियों ने क़रीब एक घंटे की मशक़्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।
भाषा स्नेहा नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



