हरियाणा के अंबाला में ट्रक की चपेट में आने से तीन साल की बच्ची की मौत
हरियाणा के अंबाला में ट्रक की चपेट में आने से तीन साल की बच्ची की मौत
अंबाला, चार अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के अंबाला में एक ट्रक ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर शाम बच्ची अपने माता-पिता के साथ मोटरसाइकिल से पटियाला से अंबाला जा रही थी, तभी कथित तौर पर तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में लड़की के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मां को मामूली चोटें आईं।
पुलिस ने बताया कि लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया और बाद में उसके परिवार को सौंप दिया गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन उसका चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस फिलहाल उसकी तलाश कर रही है।
भाषा तान्या दिलीप
दिलीप

Facebook



