मिट्टी खुदाई के दौरान हुए हादसे में तीन युवतियों की मौत

चतरा में मिट्टी खुदाई के दौरान हुए हादसे में तीन युवतियों की मौत : Three young women killed in mud-digging accident in Chatra

मिट्टी खुदाई के दौरान हुए हादसे में तीन युवतियों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: October 17, 2022 5:32 am IST

चतरा । झारखंड में चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवा कोचवा गांव में रविवार को घर की पुताई के लिए मिट्टी की खुदाई के दौरान हुए हादसे में मिट्टी के ढेर में दबकर तीन युवतियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव की युवतियां दीपावली पर घर की पुताई के लिए दूधिया मिट्टी लाने जंगल गई थीं। उन्होंने बताया कि खुदाई के दौरान हुए हादसे में मिट्टी के ढरे में दबकर तीन युवतियों की मौत हो गई।

यह भी पढ़े : धनतेरस के दिन होगी धन की वर्षा ! बन जाएंगे सारे बिगड़े काम, बस कर लें ये काम 

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से युवतियों को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला और चारों युवतियों को इलाज के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रतापपुर लाया गया। लेकिन इस दौरान तीन युवतियों की रास्ते में मौत हो गई। सदर अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ एस.एन. सिंह ने बताया कि मृतकों में मुनक कुमारी (18), आरती कुमारी (15), पिंकी कुमारी (18) शामिल हैं।

 ⁠

 


लेखक के बारे में