नाकेबंदी तोड़कर पुलिस जवान पर कार चढाने का प्रयास, आरोपी तीन युवक गिरफ्तार |

नाकेबंदी तोड़कर पुलिस जवान पर कार चढाने का प्रयास, आरोपी तीन युवक गिरफ्तार

पुलिसकर्मी पर कार चढाने का प्रयास करने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : September 28, 2021/6:57 pm IST

जयपुर, 28 सितंबर । पुलिस ने जयपुर के विधायकपुरी थानाक्षेत्र में देर रात नशे में नाकेबंदी तोड़कर पुलिस के जवान पर कार चढाने का प्रयास करने के आरोप तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि गवर्नमेंट हॉस्टल के पास रात दो बजे नाकेबंदी के दौरान एक तेज गति कार को जब पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने कार की स्पीड बढाकर बेरिकेड को टक्कर मार कर भागने का प्रयास किया। उन्होंनो बताया कि जब पुलिसकर्मी दिनेश ने आगे कार कार को रोकने का प्रयास किया तब भी उन्होंने कार नहीं रोकी और पुलिसकर्मी घायल कर दिया।

read more: त्योहारी सीजन में हो सकता है कोरोना ब्लास्ट! केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर दिया ये निर्देश

उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी दिनेश का उपचार सवाईमानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि कार में सवार राजेश, पुरूषोत्तम और अनिल के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और जान से मारने के प्रयास में भारतीय दंड संहिता की धारा 332,353, 307 और 34 के तहत गिरफ्तार कर किया गया है। उन्होंने बताया कि नाकाबंदी तोड कर कार डिवाइडर से टकराकर रूक गई, कार को जब्त कर लिया गया है आरोपियों को बुधवार सुबह अदालत में पेश किया जायेगा।

read more:  ईडी ने बेंगलुरु के एक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलाधिपति की संपत्ति कुर्क की

 

 
Flowers