त्योहारी सीजन में हो सकता है कोरोना ब्लास्ट! केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर दिया ये निर्देश |Union Home Secy Ajay Bhalla writes to all states on COVID19 safe behavior ahead of festival season

त्योहारी सीजन में हो सकता है कोरोना ब्लास्ट! केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर दिया ये निर्देश

त्योहारी सीजन में हो सकता है कोरोना ब्लास्ट! ! Union Home Secy Ajay Bhalla writes to all states on COVID19 safe behavior ahead of festival season

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : September 28, 2021/5:57 pm IST

नई दिल्ली: अब से दो दिन बाद त्योहारों का महीना यानि अक्टूबर की शुरुआत हो जाएगा। इस महीने नवरात्रि, और दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा। वहीं, नवंबर माह में हिंदूओं का सबसे बड़ा पर्व दिवाली आएगा। त्योहारों के मद्देनजर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों को पत्र लिखकर सतर्क रहने की सलाह दी है।

Read More: हफ्ते में बस 4 दिन करना होगा काम, 3 दिन मिलेगी छुट्टी, इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए किया ऐलान

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि त्योहारों के दौरान भीड़ जमा हो सकती है, जो कोरोना के प्रसार का एक कारण हो सकता है। अत: संक्रमण का प्रसार न हो इसलिए जिला और अन्य सभी स्थानीय अधिकारियों को क्षेत्र में सतर्कता बरतनी होगी। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Read More: विश्व कप विजेता फुटबॉल खिलाड़ी का निधन, सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे रोजर हंट