कश्मीर की विशिष्ट राजनीतिक पहचान के लिए ‘विरोधी’ ताकतों के मंसूबों को विफल करें : फारुक
कश्मीर की विशिष्ट राजनीतिक पहचान के लिए 'विरोधी' ताकतों के मंसूबों को विफल करें : फारुक
श्रीनगर, 28 दिसंबर (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को लोगों से जम्मू-कश्मीर की विशिष्ट राजनीतिक पहचान के लिए “विरोधी” ताकतों के प्रयासों को विफल करने को कहा।
वह शहर के नौशहर इलाके में एक शोक सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने विश्वास जताया कि जनता एकता और भाईचारे की लौ को बरकरार रखकर ऐसे सभी प्रयासों को विफल कर देगी।
अब्दुल्ला ने लोगों को जम्मू-कश्मीर की अनूठी राजनीतिक पहचान के लिए “विरोधी” ताकतों के बारे में आगाह किया और उनसे उनके मंसूबों को नाकाम करने को कहा।
अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे हमारे समाज के विभिन्न वर्गों के बीच स्थायी एकता के बिना जम्मू-कश्मीर में कुछ भी हासिल करने का कोई रास्ता नहीं दिखता। हमें खुद को हिंदू, मुस्लिम, शिया-सुन्नी, बरेली-देवबंदी के रूप में देखना बंद करना होगा।”
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि हर समय और हर परिस्थिति में अनेकता में एकता को कायम रखना सभी का धर्म होना चाहिए, अन्यथा गरीबी, बेरोजगारी और विकास के रूप में सभी की आम समस्याओं का कोई अंत नहीं है।
भाषा
प्रशांत माधव
माधव

Facebook



