मप्र के कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ मृत पाया गया

मप्र के कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ मृत पाया गया

मप्र के कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ मृत पाया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: February 18, 2022 3:51 pm IST

मंडला, 18 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व (केटीआर) में एक बाघ मृत पाया गया है। एक वन अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

केटीआर के क्षेत्र संचालक एसके सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को वनकर्मियों के एक दल को करीब तीन साल का एक बाघ मरा हुआ मिला।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया सबूत बताते हैं कि करीब दस दिन पहले क्षेत्र के वर्चस्व की लड़ाई में एक अन्य बाघ के साथ संघर्ष में यह बाघ मारा गया है। इससे पहले 8 फरवरी को केटीआर के सुरक्षा गार्ड को एक बाघिन का शव मिला था।

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि मृत बाघ का परीक्षण और अन्य औपचारिकताएं पूरी की गईं। उन्होंने कहा कि इसके बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशानिर्देशों के तहत मृत बाघ को जला दिया गया।

भाषा सं दिमो संतोष

संतोष


लेखक के बारे में