लखीमपुर खीरी में मृत पाई गई बाघिन

लखीमपुर खीरी में मृत पाई गई बाघिन

लखीमपुर खीरी में मृत पाई गई बाघिन
Modified Date: March 26, 2024 / 09:33 am IST
Published Date: March 26, 2024 9:33 am IST

लखीमपुर खीरी (उप्र), 26 मार्च (भाषा) लखीमपुर खीरी जिले में दक्षिण खीरी वन प्रभाग के मोहम्मदी रेंज के देवीपुर बीट में एक बाघिन मृत पाई गई।

प्रभागीय वन अधिकारी संजय बिस्वाल ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि सोमवार को मृत पाई गई बाघिन की मौत का कारण पता नहीं चल सका है।

उन्होंने कहा कि बाघिन के जबड़े, नाखून सहित उसके सभी महत्वपूर्ण अंग सही सलामत पाए गए।

 ⁠

बिस्वाल ने बताया कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशानिर्देशों के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं सलीम वैभव

वैभव


लेखक के बारे में