दुधवा बाघ अभयारण्य में बाघिन का शव बरामद |

दुधवा बाघ अभयारण्य में बाघिन का शव बरामद

दुधवा बाघ अभयारण्य में बाघिन का शव बरामद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : September 26, 2021/2:50 pm IST

लखीमपुर खीरी (उप्र)] 26 सितंबर (भाषा) लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा बाघ अभयारण्य (डीटीआर) के मैलानी रेंज के छेदीपुर गांव के पास रविवार को एक बाघिन मृत पाई गई।

डीटीआर के क्षेत्र निदेशक संजय कुमार पाठक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गोला-पीलीभीत मार्ग के किनारे छेदीपुर गांव के पास बाघिन का शव बरामद किया गया जिसकी उम्र एक से दो साल के बीच बताई जा रही है।

पाठक ने बताया, ‘‘बाघिन के शरीर पर मामूली घर्षण को छोड़कर कोई स्पष्ट चोट का निशान देखने को नहीं मिला। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बाघिन की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है।’’

हालांकि, क्षेत्र निदेशक ने कहा, ‘‘मौत के सही कारण का पता भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) बरेली के विशेषज्ञों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम जांच के बाद ही पता चलेगा। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।’’

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)