द्रमुक सरकार को विदाई देने का समय आ गया है: प्रधानमंत्री मोदी
द्रमुक सरकार को विदाई देने का समय आ गया है: प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य में ‘‘भ्रष्ट’’ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार को विदाई देने का समय आ गया है।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तमिलनाडु राजग के साथ है। मैं आज बाद में मदुरांतकम में आयोजित रैली में राजग नेताओं के साथ शामिल होऊंगा।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि भ्रष्ट द्रमुक सरकार को विदाई देने का समय आ गया है।’’
मोदी ने कहा कि राजग के शासन का रिकॉर्ड और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को लेकर उसकी प्रतिबद्धता राज्य की जनता के दिलों को छू रही है।
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई. के. पलानीस्वामी समेत राजग के नेता मदुरांतकम में विशाल चुनावी रैली में भाग लेंगे।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा


Facebook


