तिरुपति लड्डू विवाद: एफएसएसएआई ने घी आपूर्तिकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया

तिरुपति लड्डू विवाद: एफएसएसएआई ने घी आपूर्तिकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया

तिरुपति लड्डू विवाद: एफएसएसएआई ने घी आपूर्तिकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया
Modified Date: September 23, 2024 / 10:18 pm IST
Published Date: September 23, 2024 10:18 pm IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) तिरुपति लड्डू में पशु चर्बी का इस्तेमाल किये जाने के आरोपों के मद्देनजर, खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को मिलावटी घी की आपूर्ति करने को लेकर तमिलनाडु स्थित एक फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने एक नोटिस में ए आर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड से पूछा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक (खाद्य उत्पाद मानक और खाद्य योजक) विनियमन, 2011 के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए उसका केंद्रीय लाइसेंस क्यों न निलंबित कर दिया जाए।

नोटिस के अनुसार, प्राधिकरण ने कहा कि उसे मंगलागिरी (आंध्र प्रदेश) स्थित ‘इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन’ के निदेशक से जानकारी मिली है कि डिंडीगुल स्थित ए आर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड पिछले चार वर्षों से तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को घी की आपूर्ति कर रही है।

 ⁠

इसके अलावा, जानकारी के अनुसार, टीटीडी की घी खरीद समिति ने उसे आपूर्ति किए गए सभी नमूनों को जांच के लिए गुजरात के आनंद स्थित एक प्रयोगशाला में भेज दिया।

नोटिस में कहा गया है, ‘‘विश्लेषण के बाद, आपकी फर्म मेसर्स ए आर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड (एफएसएसएआई केंद्रीय लाइसेंस संख्या 10014042001610) का नमूना मानदंडों को पूरा करने में विफल रहा है और आपकी फर्म को टीटीडी द्वारा काली सूची में डाल दिया गया है।’’

भाषा सुभाष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में