Tiruvottiyur GOVT Schools Case: 12th Student Locked Teacher Washroom

Tiruvottiyur GOVT Schools Case: सरकारी स्कूल के वॉशरूम में 12वीं के छात्रों ने टीचर्स के साथ की ऐसी हरकत, जानकर शर्म से झुक जाएगा सिर

12वीं के छात्रों ने टीचर्स के साथ की ऐसी हरकत! Tiruvottiyur GOVT Schools Case: 12th Class Students Locked Teacher in Washroom

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : September 1, 2022/3:21 pm IST

चेन्नईः Tiruvottiyur GOVT Schools Case  स्कूल में बच्चे शैतानी तो करते ही हैं। कई बार देखा गया है कि बच्चे अन्य बच्चों को वॉशरूम में बंद कर देते हैं। ऐसा कम ही देखा गया है कि छात्रों ने शिक्षकों को को वॉशरूम में बंद कर दिया गया हो। लेकिन चेन्नई के एक स्कूल से ऐसा मामला सामने आया है, जहां तीन छात्रों ने टीचर्स के साथ ऐसी हरकत कर दी कि शर्म से सिर झूक जाएगा। हालात ऐसे बने कि पुलिस को बुलानी पड़ गई। वहीं, पुलिस ने स्कूल के तीन छात्रों का सुधार गृह भेज दिया।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: Sachin Tendulkar फिर थामेंगे बल्ला, मैदान में जड़ेंगे चौके-छक्के, भारत पाकिस्तान मैच से पहले आयोजकों ने किया ऐलान

Tiruvottiyur GOVT Schools Case मिली जानकारी के अनुसार छात्रों ने प्रधानाचार्य और टीचर्स को चेतावनी दी थी कि वे छात्रों से अच्छा व्यवहार करें, लेकिन वे नहीं मानें। टीचर्स छात्रों के प्रति अपना खराब व्यवहार जारी रखा। इसी बात से नाराज छात्रों ने कुछ शिक्षकों को शौचालय में बंद कर दिया।

Read More: New Bank Rules: हाफ पैंट पहनकर आने वालों को बैंक में नहीं मिलेगी एंट्री, गार्ड ने कई ग्राहकों को लौटाया, बैंक जाने से पहले आप भी पढ़ लें नियम

वहीं, मामला इतना बढ़ा कि पुलिस बुलानी पड़ गई और छात्रों को सुधार गृह भेजना पड़ गया। मामले में शिक्षा विभाग ने जांच के बाद बाकी छात्रों को अनुशासन में लाने के लिए काउंसलिंग सेशन आयोजित करने का निर्णय लिया है। स्कूल स्टाफ और पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान करने और उनके माता-पिता को भी सेशन के लिए बुलाने की योजना बनाई है।

Read More: LPG Gas Price 1 September 2022: 103 रुपए महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, कमर्शियल सिलेंडर 361 रुपए सस्ता, देखिए पिछले 5 महीने के आंकड़े

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक