साथ न रह पाने की टीस, ट्रेन के सामने कूदकर प्रेमी जोड़े ने दी जान, 3 महीने पहले ही युवती की दूसरे लड़के साथ हुई थी शादी
Tiss of not being able to live together, lover couple gave their life by jumping in front of the train
पटनाः बिहार के फतुहा रेलवे स्टेशन के पास एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कुदकर जान दे दी। ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय युवक की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती की तीन महीने पहले एक युवक के साथ शादी हुई थी। आशंका है कि दोनों एक साथ न रह पाने की वजह से जान दे दी है। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
read more : पांच साल की गारंटी में बदहाल क्यों हो गई सड़क? हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब
जानकारी के अनुसार अरियावां बाजार थाना के करवनिया निवासी निशा कुमारी और दीपक कुमार के बीच पहले प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान युवती की शादी किसी अन्य युवक के साथ शादी हो गई। घायल अवस्था में दिए गए युवक के बयान के आधार पर दोनों के परिजनों को संपर्क किया गया।
read more : कयासों के बीच दिल्ली पहुंचे अमरिंदर सिंह, भाजपा ज्वॉइन करने की अटकलों को लेकर दिया ये बड़ा बयान
परिजनों ने बताया कि दोनों सोमवार की सुबह से गायब थे। दोनों का लगातार पतासाजी की जा रही थी। वहीं स्थानीय निवासियों के अनुसार दोनों को सोमवार की शाम स्टेशन के आसपास देखा गया था। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है।

Facebook



