तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा किया, घायलों से मुलाकात की
तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा किया, घायलों से मुलाकात की
कोलकाता, तीन अगस्त (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले का दौरा किया और एक अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुष्मिता देव और साकेत गोखले की सदस्यता वाले दल ने आपदा प्रभावित लोगों को पूर्ण समर्थन देने की पेशकश की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
टीएमसी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘संकट के समय में अपने लोगों के साथ खड़ा होना हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है। इस भावना के साथ, राज्यसभा सदस्य श्रीमती सुष्मिता देव और श्री साकेत गोखले ने वायनाड में आपदा प्रभावित समुदायों का सक्रिय रूप से समर्थन किया है। हमारे प्रतिनिधियों ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और उन्हें अपना पूरा समर्थन और आश्वासन दिया।’
टीएमसी ने अस्पताल में घायलों से मिलने गए दल के सदस्यों की तस्वीरें भी पोस्ट कीं। तीस जुलाई की सुबह हुए विनाशकारी भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 218 हो गई है।
भाषा अमित माधव
माधव

Facebook



