टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की 42 में से 40 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की 42 में से 40 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा
(फोटो के साथ)
कोलकाता, सात मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की कुल 42 में से 40 सीट पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की।
वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी को 22 सीट पर जीत मिली थी। पार्टी में दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि अगर लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने 34-35 सीट जीती होतीं तो केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार इस तरह पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत नहीं बढ़ा पाती।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले महीने, भाजपा के लिए अगले चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीट में से 35 सीट जीतने का लक्ष्य रखा और कहा कि अगर लक्ष्य हासिल कर लिया गया तो राज्य में ममता बनर्जी सरकार 2025 से आगे नहीं टिक पाएगी।
अभिषेक ने कहा, “आइए हम आगामी लोकसभा चुनाव में 40 सीट हासिल करने के लक्ष्य की दिशा में काम करें। अगर हम अभी से काम करना शुरू कर दें, अगर आप बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचें, अगर आप इस बात पर प्रकाश डालें कि कैसे चुनाव जीतने के बावजूद भाजपा ने लोगों की बेहतरी के लिए बहुत कम काम किया है, तो हम इस लक्ष्य को बहुत आसानी से हासिल कर सकते हैं।”
भाषा
जोहेब संतोष
संतोष

Facebook



