टीएमसी विधायक ने बंगाल में भाजपा के उदय के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया

टीएमसी विधायक ने बंगाल में भाजपा के उदय के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया

टीएमसी विधायक ने बंगाल में भाजपा के उदय के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: January 16, 2021 12:43 pm IST

कोलकाता, 16 जनवरी (भाषा) कांग्रेस पर ममता बनर्जी के खिलाफ प्रचार करके राज्य के राजनीतिक परिदृश्य को ‘‘अस्त-व्यस्त करने’’ का आरोप लगाते हुए टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा जैसे ‘‘सांप्रदायिक’’ ताकतों को उभरने के लिए शनिवार को कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

राज्य के मंत्री और टीएमसी के विधायक तापस राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि कांग्रेस पार्टी के तौर पर केंद्र में विफल रही जिसके परिणामस्वरूप ‘‘यह विभाजनकारी ताकत (भाजपा) देश की राजनीति के केंद्र में आ गई।’’

राय ने कहा, ‘‘बंगाल में ममता विरोधी अंध नीति को अपनाकर प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने राज्य की राजनीति को पीछे धकेल दिया है। इस कारण भाजपा जैसी ताकतें उभरी हैं।’’

 ⁠

भगवा दल पर तीखा प्रहार करते हुए राय ने आरोप लगाए कि भाजपा राज्य की समावेशी प्रकृति और इसके इतिहास को तितर-बितर करने का प्रयास कर रही है।

विधायक ने कहा, ‘‘नेताजी के बंगाल में वीर सावरकर की स्तुति कर वह राज्य की संस्कृति को तोड़-मरोड़ रही है।’’

भाषा नीरज नीरज उमा

उमा


लेखक के बारे में