नौकरी पाने के लिए युवक ने निकाला गजब का जुगाड़, जांच हुई तो खुल गई पोल, फिर मिली ऐसी सजा
Young man took out a wonderful jugaad: नौकरी पाने के लिए युवक ने निकाला गजब का जुगाड़, got this punishment when caught
To get a job, the young man took out a wonderful jugaad
गुजरात। Young man took out a wonderful jugaad: वडोदरा में रेलवे की नौकरी पाने के लिए एक अभ्यर्थी ने गजब का जुगाड़ लगाया, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे कि भला कोई नौकरी के लिए इस हद तक कैसे कर सकता है। बता दे कि युवक ने अपने अंगूठे की खाल को गर्म तवे पर रखकर हटाया और इसे अपने दोस्त के अगूंठे पर चिपका दिया ताकि वह बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया से गुजर जाए और उसकी जगह भर्ती परीक्षा में बैठ पाने में सफल हो सके। लेकिन, ज्यादा देर तक उसकी ये कोशिश नाकाम रही और वो जल्द पकड़ा गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस. एम. वरोतारिया ने बताया कि वडोदरा पुलिस ने असल अभ्यर्थी मनीष कुमार और छद्म अभ्यर्थी राज्यगुरु गुप्ता को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।
गणेश चतुर्थी के दिन भूलकर भी न देखें चांद, हो सकता है अपशकुन, जानें क्या है वजह
ऐसे हुआ खुलासा
Young man took out a wonderful jugaad: एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इस फर्जी अभ्यर्थी के अंगूठे पर चिपकाई गई खाल तब निकल गई जब 22 अगस्त को गुजरात के वडोदरा में आयोजित रेलवे भर्ती परीक्षा से पहले बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान परीक्षा पर्यवेक्षक ने बताया कि कुमार नाम के अभ्यर्थी का सत्यापन बार-बार की कोशिश के बाद भी नहीं हुआ तो पर्यवेक्षक को शक हुआ और उन्होंने उसके हाथ पर सैनेटाइजर छिड़का जिससे अंगूठे पर लगाई गई खाल निकल गई। दोनों बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। वहीं एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि यदि त्वचा चिपक भी जाती, तो भी वे जालसाजी नहीं कर पाते। उन्होंने बताया कि दोनों की उम्र 25 वर्ष के आसपास है और उन्होंने पहले 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी।
Young man took out a wonderful jugaad: बता दे कि वडोदरा के लक्ष्मीपुरा थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, रेलवे ने ‘डी’ समूह की रिक्तियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कराने के वास्ते एक निजी कंपनी को जिम्मेदारी दी थी और यह परीक्षा लक्ष्मीपुरा इलाके की एक इमारत में 22 अगस्त को आयोजित हुई थी जिसमें 600 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



