Dr. Shyama Prasad Mukherjee 72nd Death Anniversary/ Image Credit: ANI X Handle
नई दिल्ली: Dr. Shyama Prasad Mukherjee 72nd Death Anniversary: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 72वीं पुण्यतिथि है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Dr. Shyama Prasad Mukherjee 72nd Death Anniversary: इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सभी जगह हमारे कार्यकर्ता उनकी याद में कार्यक्रम कर रहे हैं। उनका जन्म बंगाल में हुआ और उनका बहुत बड़ा योगदान आजादी में और वर्तमान में जो हम प.बंगाल, पंजाब और असम देख रहे हैं इसे हम भारत के हिस्से के रूप में देख रहे हैं इसमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बहुत बड़ा योगदान है। वह बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे।”
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सभी जगह हमारे कार्यकर्ता उनकी याद में कार्यक्रम कर रहे हैं। उनका जन्म बंगाल में हुआ और उनका बहुत बड़ा योगदान आजादी में और वर्तमान में जो हम प.बंगाल, पंजाब… https://t.co/HhYUKaxavn pic.twitter.com/KS0PF9PIOR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
Dr. Shyama Prasad Mukherjee 72nd Death Anniversary: वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सीएम योगी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि, आज ही के दिन 1953 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखण्ड भारत के लिए बलिदान दिया था। स्वतंत्र भारत में कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्होंने देश को अपने विजनरी नेतृत्व में लाभान्वित किया। देश की औद्योगिक नीति तय करने में बड़ी भूमिका निभाई। सीएम योगी ने आगे कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आजादी के तत्काल बाद राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को देखते हुए इस्तीफा दिया। भारतीय जन संघ के पहले अध्यक्ष के रूप में देश में एक नई राजनीतिक शुरुआत को आगे बढ़ाया था।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य भाजपा नेताओं के साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/d0ACkRUntG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
Dr. Shyama Prasad Mukherjee 72nd Death Anniversary: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर कहा, “आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर हम सब लोग मिलकर यहां पुष्पांजलि का कार्यक्रम रखा। इस देश के महानायक को यदि सही मायने में श्रद्धांजलि दी गई तो वो पीएम मोदी के सरकार ने दी थी। उस दिन दी गई थी जब हमारे संविधान से धारा 370 हटाई गई। देश में एक विधान, एक संविधान और एक प्रधान ये नियम, ये नारा यही चलेगा। पूरे देश में एक संविधान मान्य होगा। जिस दिन ये तय हुआ तो इस महानायक के पुण्य आत्म को हम सबने श्रद्धांजलि दी। अब तो केवल उनके दिखाए हुए रास्ते में हमें चलकर कार्य करना होगा जिसका आधार राष्ट्र सर्वोपरि है।”
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर हम सब लोग मिलकर यहां पुष्पांजलि का कार्यक्रम रखा। इस देश के महानायक को यदि सही मायने में श्रद्धांजलि दी गई तो वो पीएम मोदी के सरकार ने दी थी। उस दिन दी गई थी जब हमारे संविधान से धारा 370… https://t.co/qmGIAXR4rq pic.twitter.com/XmVAlW4wFa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025