Salman Khan Health Revelation: इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं सलमान खान, कपिल शर्मा के शो पर खुद किया खुलासा

Salman Khan Health Revelation: सलमान खान एक गंभीर बिमारी से जूझ रहे हैं। अभिनेता ने खुद इस बात का खुलासा किया हैं।

Salman Khan Health Revelation: इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं सलमान खान, कपिल शर्मा के शो पर खुद किया खुलासा

Salman Khan Health Revelation। Image Credit: @beingsalmankhan

Modified Date: June 23, 2025 / 11:03 am IST
Published Date: June 23, 2025 11:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • सलमान खान एक गंभीर बिमारी से जूझ रहे हैं।
  • अभिनेता ने खुद इस बात का खुलासा किया हैं।
  • सलमान खाना ने बताया कि, उन्हें ब्रेन एन्यूरिज्म है।

नई दिल्ली: Salman Khan Health Revelation: बॉलीवुड के दबंग खान यानी की सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सलमान खान एक गंभीर बिमारी से जूझ रहे हैं। अभिनेता ने खुद इस बात का खुलासा किया हैं। दरअसल, बॉलीवुड स्टार सलमान खान ‘The Great Indian Kapil Show’ के नए सीजन के पहले एपिसोड में पहुंचे थें। सलमान की फिटनेस देख हर कोई हैरान था, लेकिन जब उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर खुलासा किया तो हर कोई हैरान हो गया। कपिल शर्मा शो में सलमान खान ने खुलासा किया कि, वो किन-किन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और इसके बाद भी अपने काम पर पूरा फोकस करते हैं।

यह भी पढ़ें: Former CEC Nurul Huda Arrested: यहाँ के पूर्व चुनाव आयुक्त गिरफ्तार.. लोगों ने पकड़कर सरेराह की जूतों से पिटाई फिर सौंप दिया पुलिस को, देखें Video

सलमान खान ने बिकारी को लेकर किया खुलासा

Salman Khan Health Revelation: कपिल शर्मा द्वारा शादी से जुड़े सवाल पर मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि, “हम ये जो रोज की हड्डियां तुड़वा रहे हैं, पसलियां टूट गईं, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ काम कर रहे हैं, ब्रेन में एन्यूरिज्म है उसके बावजूद काम कर रहे हैं। AV मालफॉर्मेशन है, उसके बावजूद चल रहे हैं।”

 ⁠

Salman Khan Health Revelation: सलमान ने कपिल के सवाल का जवाब देते हुए कहा कहा कि, ”उनकी उम्र 59 साल हो चुकी है और अब वह दोबारा जिंदगी की शुरुआत करने की स्थिति में नहीं हैं।” इतना ही नहीं सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, शादी के बाद अगर पत्नी आधा पैसा लेकर चली गई तो फिर से मेहनत करना उनके बस की बात नहीं है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.