Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख आज, अब तक इतने उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
Delhi Assembly Elections 2025: नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख आज, अब तक इतने उम्मीदवारों ने भरा पर्चा last day of nomination
Delhi Assembly Elections 2025 | Image Credit- IBC24 News File
Delhi Assembly Elections 2025: नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। सभी पार्टियों ने ज्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब तक 70 सीटों के लिए कुल 555 उम्मीदवारों ने 841 नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में आज नामांकन के आखिरी दिन नामांकन प्रक्रिया में और तेजी आने की संभावना है। बता दें कि, दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी तो वहीं, 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।
Read More: Bharat Mobility Global Expo 2025: आज देश के सबसे बड़े ऑटो इवेंट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, इस दिन से आम जनता कर सकेगी एंट्री, फ्री होगी टिकट
मटियाला सीट से सबसे ज्यादा नामांकन
दिल्ली की मटियाला विधानसभा सीट से अब तक सबसे ज्यादा 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जो सभी सीटों में सबसे अधिक है। वहीं, पटेल नगर और कस्तूरबा नगर सीटों से सबसे कम, सिर्फ 3-3 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। नामांकन के आखिरी दिन नामांकन प्रक्रिया में और तेजी आने की संभावना है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी। चुनाव आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Read More: Odisha Cement Factory Accident: सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा.. कंटेनर गिरने से कई टन कोयले में दबे मजदूर, 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
20 जनवरी तक वापस ले सकेंगे नामांकन
उम्मीदवारों की जांच 18 जनवरी को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। बता दें कि, दिल्ली चुनाव 2025 को लेकर इस बार सारी पार्टियां जी-जान लगाकर मेहनत कर रही है। मैदान पर मुकाबला तीन पार्टियों के बीच मुख्य रूप से है। एक तरफ जहां 2013 से सत्ता में आसीन आम आदमी पार्टी है तो वहीं, कांग्रेस 12 साल से सस्ता से दूर है। इधऱ, भारतीय जनता पार्टी को भी 28 सालों से दिल्ली की कुर्सी नसीब नहीं हुई है।

Facebook



