Today Live News and Updates 22nd July 2025: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 14 दिन की जेल, 4 अगस्त तक न्यायिक रिमांड
Today Live News and Updates 22nd July 2025: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 14 दिन की जेल, 4 अगस्त तक न्यायिक रिमांड
Former CM Bhupesh Baghel's son Chaitanya Baghel gets 14 days jail
Today Live News and Updates 22nd July 2025: रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की पांच दिन की कस्टोडियल रिमांड आज समाप्त हो गई। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें रायपुर स्थित पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेश किया। ईडी ने चैतन्य बघेल की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग नहीं की जबकि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि एजेंसी पूछताछ को आगे बढ़ाने के लिए और रिमांड की मांग करेगी। अब अदालत ने सुनवाई के बाद चैतन्य बघेल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अब उन्हें 4 अगस्त तक जेल में रखा जाएगा।
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में संलिप्तता के आरोप में बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की पांच दिन की कस्टोडियल रिमांड आज समाप्त हो गई है। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उन्हें रायपुर स्थित पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। सूत्रों के अनुसार ईडी अदालत से चैतन्य बघेल की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है ताकि पूछताछ को आगे बढ़ाया जा सके और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा सके।चैतन्य बघेल को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED की टीम ने आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद से ही कांग्रेसी लगातार ED के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस ने आज ED के खिलाफ प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ़्तारी का विरोध तेज || छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का चक्का जाम@INCChhattisgarh @Rashkagauri #Congress @komaldhanesar @Rajeshm98591048 #BhupeshBaghel
— IBC24 News (@IBC24News) July 22, 2025
Today Live News and Updates 22nd July 2025: नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन आज भी सदन में हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले सोमवार को संसद के इस सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगमा किया। तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए विपक्षी सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर पर सदन में चर्चा कराने की मांग की। वहीं देर शाम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से सियासी घमासान तेज हो गया है।
Today Live News and Updates 22nd July 2025: रायपुर: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन के बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे में उन्होंने पद छोड़ने के पीछे स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला दिया है। वही इस धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पूरी तरह से अप्रत्याशित इस्तीफे में जो दिख रहा है, उससे कहीं अधिक कुछ है; उन्होंने सरकार और विपक्ष दोनों को समान रूप से आड़े हाथों लिया।
Today Live News and Updates 22nd July 2025: इस बीच संसद के मानसून सत्र (monsoon session of Parliament) के दूसरे दिन बिहार (bihar) चुनाव से पहले कराये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण पर हंगामे के आसार है। राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया है और चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चुनाव से पहले की गई विशेष गहन पुनरीक्षण ( Special Intensive Revision) प्रक्रिया से उत्पन्न चिंताओं पर चर्चा करने की मांग की है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने “स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सा सलाह का पालन करने” के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। pic.twitter.com/JYowruQdV6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025

Facebook



