CLOSED

Today Live News and Updates 28th October 2025: तूफान मोन्था आंध्र तट से टकराना शुरू, 100kmph की रफ्तार से चल रही हवाएं, प्रशासन अलर्ट

Today Live News and Updates 28th October 2025: भोपाल में कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, देखें लाइव

Today Live News and Updates 28th October 2025: तूफान मोन्था आंध्र तट से टकराना शुरू, 100kmph की रफ्तार से चल रही हवाएं, प्रशासन अलर्ट

today live news and updates 28th october 2025/ image source: IBC24

Modified Date: October 28, 2025 / 11:47 pm IST
Published Date: October 28, 2025 9:40 am IST

नई दिल्ली/ अमरावती: चक्रवात मोन्था आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम तट से टकराना शुरू हो गया है। यहां 100 kmph तक हवा चल रही है। समुद्री लहरों से किनारों के कई घर गिर गए हैं। तूफान के पूरी तरह से टकराने के बाद 110 kmph जा सकती है। इस दौरान समुद्र में 5 मीटर (16 फीट) तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने ​​​​मोन्था तूफान का केंद्र अभी आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम से 20 km, काकीनाडा से 110km और विशाखापट्टनम से 220 km दूर है। जो 17 kmph की रफ्तार से बढ़ रहा है। इसका असर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बंगाल और ओडिशा के जिलों में देखा जा रहा है। इन राज्यों में 80-90 kmph तक हवा चल रही है। कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं, समुद्र तटों पर लहरे ऊंची उठ रही है। चारों तटीय राज्यों के तटीय इलाकों से 50 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। सोमवार-मंगलवार को दक्षिण मध्य रेलवे जोन की कुल 120 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। इसके अलावा विशाखापट्टनम एयरपोर्ट से सभी 32 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं, विजयवाड़ा एयरपोर्ट से 16 और तिरुपति एयरपोर्ट से 4 फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं।

 ⁠

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।