CLOSED

Today News Live Update 22 May 2025: नक्सल मामले में मिली कामयाबी पर छग सरकार की प्रेस-कांफ्रेंस.. मीडिया से रूबरू हुए CM साय और गृहमंत्री विजय शर्मा

Today News Live Update 22 May 2025: नक्सल मोर्चे पर सीएम साय की प्रेस कांफ्रेंस शुरु, गृह मंत्री विजय शर्मा समेत सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौजूद

Today News Live Update 22 May 2025: नक्सल मामले में मिली कामयाबी पर छग सरकार की प्रेस-कांफ्रेंस.. मीडिया से रूबरू हुए CM साय और गृहमंत्री विजय शर्मा

Today News Live Update 22 May 2025 || Image- IBC24 News File

Modified Date: May 22, 2025 / 09:36 pm IST
Published Date: May 22, 2025 9:46 am IST

Today News Live Update 22 May 2025: रायपुर: नारायणपुर-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़ में नक्सलियों के महासचिव और दुर्दांत माओवादी नेता नम्बाला केशव राव उर्फ़ गगन्ना समेत 27 अन्य नक्सलियों को मार गिराया गया था। इस पूरे मुठभेड़ को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को जानकारी दी है। इस प्रेसवार्ता में सीएम साय के अलावा गृहमंत्री विजय शर्मा, डीजीपी अरुण देव गौतम समेत सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहे।

CM Sai Press Conference on Police-Naxal Encounter

Read More: Bhopal-Ujjain Train Blast: 17 साल का आतंकी ISIS से जुड़ा, अब कोर्ट में होगा वयस्क की तरह ट्रायल, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

सीएम साय ने बताया कि, ढेर किया गया नक्सलियों के नेता केशव राव उर्फ़ बसवराज पर एक करोड़ नहीं बल्कि 3 करोड़ 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसपर छत्तीसगढ़ समेत केंद्र, आंध्र और ओड़िशा सरकार ने भी अलग-अलग राशि का इनाम घोषित किया था। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका था जब इस कैडर का माओवादी नेता मुठभेड़ में ढेर किया गया है। इस तरह केशव राव उर्फ़ गगन्ना का मारा जाना नक्सलवाद के कमर टूटने जैसा है।

 ⁠

CM Sai Press Conference on Police-Naxal Encounter: सीएम साय ने बताया कि, कर्रेगुटा के पास वाले कैंप में वह खुद भी गये थे। उन्होंने जवानों के शौर्य और साहस को करीब से देखा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कई बार छत्तीसगढ़ आए है। सबके प्रयास से ऐसी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि, बस्तर में अब शांति कायम हो रही है।

Read Also: Israeli Embassy Employees Killed: दो इजरायली दूतावास के कर्मचारियों की अमेरिका में गोली मारकर हत्या.. नेतन्याहू बोले, “आतंक के खिलाफ अकेला ही लडूंगा लड़ाई”

उन्होंने बताया कि, इस मुठभेड़ में उनके जवान भी हताहत हुए है। सरकार की तरफ से उन शहीदों को विशेष सुविधा और सहायता दिए जाने पर भी विचार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने साफ़ किया कि नक्सलवादी जंगल केहो, अर्बन हो या रूरल नक्सली हो, सबकी सूची सरकार के पास है, सब पर करवाई होगी।

 

नई दिल्ली: Today News Live Update 22 May 2025: नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में तीन दिनों तक चली लंबी और महत्वपूर्ण सुनवाई बुधवार को पूरी हो गई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आज फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस बहुप्रतीक्षित मामले में आज केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत के समक्ष अपना पक्ष रखा। उन्होंने वक्फ कानून में किए गए संशोधनों को संविधान सम्मत और सार्वजनिक हित में बताया। वहीं राजस्थान और हरियाणा सरकारों की ओर से पेश वकीलों ने केंद्र के रुख का समर्थन किया। दूसरी ओर याचिकाकर्ताओं की तरफ से वरिष्ठ वकीलों की एक मजबूत टीम ने अदालत में सरकार की दलीलों का जमकर विरोध किया। कपिल सिब्बल, राजीव धवन, हुजैफा अहमदी और अभिषेक मनु सिंघवी जैसे वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कानून को संविधान के मूल अधिकारों के उल्लंघन वाला बताया और इसे निरस्त करने की मांग की।

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.