CLOSED

Today News Live Update 5 August: ED ने ‘कैश फॉर जॉब्स’ घोटाले से संबंधित चेन्नई में CBI द्वारा दर्ज़ तीन FIR के आधार पर जांच शुरू की है: प्रवर्तन निदेशालय

Today News Live Update 5 August: ED ने 'कैश फॉर जॉब्स' घोटाले से संबंधित चेन्नई में CBI द्वारा दर्ज़ तीन FIR के आधार पर जांच शुरू की है

Today News Live Update 5 August: ED ने ‘कैश फॉर जॉब्स’ घोटाले से संबंधित चेन्नई में CBI द्वारा दर्ज़ तीन FIR के आधार पर जांच शुरू की है: प्रवर्तन निदेशालय
Modified Date: February 7, 2025 / 02:02 pm IST
Published Date: August 5, 2023 11:41 am IST

Today News Live Update 5 August: प्रवर्तन निदेशालय ने 3 अगस्त को DMK विधायक सेंथिल बालाजी से जुड़े नौ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिन्हें ‘कैश फॉर जॉब्स’ घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत के तहत केंद्रीय कारागार, पुझल में हैं। ED ने ‘कैश फॉर जॉब्स’ घोटाले से संबंधित चेन्नई में CBI द्वारा दर्ज़ तीन FIR के आधार पर जांच शुरू की है: प्रवर्तन निदेशालय

 

I.N.D.I.A Alliance next meeting: शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि पटना और बंगलूरू के बाद अब विपक्षी इंडिया गठबंधन की बैठक मुंबई में होगी। उन्होंने कहा कि यह बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को होगी। इस बैठक की मेजबानी खुद शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे। इस बैठक को लेकर हाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि बैठक (I.N.D.I.A) 31 अगस्त और 1 सितंबर को तय हो गई है… हमने चर्चा की है कि बैठक का उचित आयोजन कैसे किया जाए। MVA(महा विकास अघाडी) इस बैठक की मेजबानी करेगा

Gyanvapi Survey Live:भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ज्ञानवापी के दूसरे दिन का सर्वे शुरू कर दिया है। टीम सुबह करीब आठ बजे ज्ञानवापी पहुंची। सर्वे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। पहले दिन के सर्वे में सात घंटे से ज्यादा समय तक परिसर की आकृति तैयार की है। माप-जोख भी की गई। वाराणसी में ज्ञानवापी सर्वे चल रहा है। सर्वे के दौरान हिंदू मुस्लिम पक्ष से 16 लोगों को मौजूद रहने की इजाजत दी गई है। इन सभी के पास जिलाधिकारी वाराणसी का पत्र पहुंचा था। बता दें कि पहले दिन के सर्वे में मुस्लिम पक्ष मौजूद नहीं था।

Imran Khan Convicted: पाकिस्तान की एक अदालत ने शनिवार (5 अगस्त) को तोशाखाना मामले (Toshakhana Case) में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 3 साल जेल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर उन्हें छह महीने अतिरिक्त जेल में रहना होगा. कोर्ट ने साथ ही कहा कि इमरान खान (Imran Khan) ने जानबूझकर फर्जी जानकारी दी. इस्लामाबाद स्थित डिस्ट्रिक्ट और सेशन कोर्ट के एडिशिनल जज हुमायूं दिलावर ने फैसला सुनाते वक्त कहा कि इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोप साबित हुए हैं. इमरान खान ने जानबूझकर ईसीपी को तोशखाना उपहारों की फर्जी डिटेल जमा की थी और उन्हें भ्रष्ट आचरण का दोषी पाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में