आज निकाली जाएगी विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुरी, सीएम भूपेश बघेल-राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

आज निकाली जाएगी विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुरी, सीएम भूपेश बघेल-राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

आज निकाली जाएगी विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुरी, सीएम भूपेश बघेल-राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: June 23, 2020 2:24 am IST

नई दिल्ली । । ओडिशा के पुरी में आज विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ की रथयात्रा शर्तों के साथ निकाली जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने 18 जून के अपने फैसले को पलटते हुए इस पर लगाई गई रोक हटा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मंदिर कमेटी, राज्य सरकार और केंद्र सरकार के को-ऑर्डिनेशन में यात्रा निकालें, लेकिन लोगों की सेहत से समझौता नहीं होना चाहिए। साथ ही ये भी कहा कि पुरी के अलावा ओडिशा में कहीं और यात्रा नहीं निकाली जाएगी।

ये भी पढ़ें- झाड़ फूंक के नाम पर बाबा ने महिला के साथ की छेड़छाड़, पहुंचा हवालात

पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि इस मामले में दोबारा विचार करें। उन्होंने कहा था कि सदियों पुरानी परंपरा तोड़ी तो क्या भगवान माफ कर देंगे। जिसके बाद आज सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि एक दिन का कर्फ्यू लगाकर यात्रा निकाली जा सकती है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- SECL प्रबंधन द्वारा 32 श्रमिकों को बर्खास्त करने का मामला, मनेंद्रग…

ओडिशा सरकार ने भी इसका समर्थन किया था कि कुछ शर्तों के साथ आयोजन हो सकता है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त रथयात्रा निकाले जाने की इजाजत दे दी है। इधर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के लोगों को रथयात्रा की शुभकामनाएं दी हैं।


लेखक के बारे में