अब 30 रुपये किलो में मिलेगा टमाटर, जल्द खत्म होगी आपकी टेंशन, जानें कब से होगा सस्ता

अब 30 रुपये किलो में मिलेगा टमाटर, जल्द खत्म होगी आपकी टेंशन, जानें कब से होगा सस्ता! Tomato price 30 rs kg

अब 30 रुपये किलो में मिलेगा टमाटर, जल्द खत्म होगी आपकी टेंशन, जानें कब से होगा सस्ता

Tomato Rates today

Modified Date: August 18, 2023 / 12:22 pm IST
Published Date: August 18, 2023 12:22 pm IST

नई दिल्ली। Tomato price 30 rs kg देश में पिछले कई दिनों से टमाटर के दामों लगातार बढ़ रहे हैं। साथ ही अन्य सब्जियों के दामों में भी इजाफा देखने को मिल रही है। इसी बीच अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। खबर यह है कि अब टमाटर के दाम कम होने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से अब टमाटर की आवक शुरू होने पर सितंबर की शुरुआत में टमाटर की मौजूदा कीमतों में भारी गिरावट की उम्मीद है।

Read More: प्रदेशभर में बनेंगे 16 सीएम राइज स्कूल, सभी तरह की अंतराष्ट्रीय स्तर की होगी सुविधाएं  

Tomato price 30 rs kg नेशनल कमोडिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने कहा कि ‘इस महीने के अंत में सप्लाई का दबाव बढ़ जाएगा। हमें उम्मीद है कि कीमतें काफी कम हो जाएंगी और सितंबर के मध्य तक 30 रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाएंगी।’

 ⁠

Read More: Gadar-2: भाई के सक्सेस से खुश हुई ईशा देओल, इंस्टा में शेयर किए तरण आदर्श के पोस्ट, 300 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही फिल्म 

सरकार के आंकड़ों में कितना सस्ता हुआ टमाटर

कंज्यूमर मामले के मंत्रालय द्वारा रखे गए आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमत 14 जुलाई को 9,671 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 14 अगस्त को 9,195 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। जुलाई के मिड तक देश के कई हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमतें 250 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर चली गई थीं। महाराष्ट्र और कर्नाटक से ताजा फसल आने के साथ, अधिकांश शहरों में कीमतें वर्तमान में 80-120 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।