अब 30 रुपये किलो में मिलेगा टमाटर, जल्द खत्म होगी आपकी टेंशन, जानें कब से होगा सस्ता
अब 30 रुपये किलो में मिलेगा टमाटर, जल्द खत्म होगी आपकी टेंशन, जानें कब से होगा सस्ता! Tomato price 30 rs kg
Tomato Rates today
नई दिल्ली। Tomato price 30 rs kg देश में पिछले कई दिनों से टमाटर के दामों लगातार बढ़ रहे हैं। साथ ही अन्य सब्जियों के दामों में भी इजाफा देखने को मिल रही है। इसी बीच अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। खबर यह है कि अब टमाटर के दाम कम होने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से अब टमाटर की आवक शुरू होने पर सितंबर की शुरुआत में टमाटर की मौजूदा कीमतों में भारी गिरावट की उम्मीद है।
Read More: प्रदेशभर में बनेंगे 16 सीएम राइज स्कूल, सभी तरह की अंतराष्ट्रीय स्तर की होगी सुविधाएं
Tomato price 30 rs kg नेशनल कमोडिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने कहा कि ‘इस महीने के अंत में सप्लाई का दबाव बढ़ जाएगा। हमें उम्मीद है कि कीमतें काफी कम हो जाएंगी और सितंबर के मध्य तक 30 रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाएंगी।’
सरकार के आंकड़ों में कितना सस्ता हुआ टमाटर
कंज्यूमर मामले के मंत्रालय द्वारा रखे गए आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमत 14 जुलाई को 9,671 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 14 अगस्त को 9,195 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। जुलाई के मिड तक देश के कई हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमतें 250 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर चली गई थीं। महाराष्ट्र और कर्नाटक से ताजा फसल आने के साथ, अधिकांश शहरों में कीमतें वर्तमान में 80-120 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही हैं।

Facebook



