सेना के शीर्ष अधिकारियों ने दो दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा की

सेना के शीर्ष अधिकारियों ने दो दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा की

सेना के शीर्ष अधिकारियों ने दो दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा की
Modified Date: October 7, 2025 / 10:31 pm IST
Published Date: October 7, 2025 10:31 pm IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार को संपन्न हुए दो दिवसीय सम्मेलन में पाकिस्तान और चीन से लगी सीमाओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों की व्यापक समीक्षा की।

रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि सेना के कमांडरों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के विभिन्न पहलुओं और पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले का भारत के लिए सुरक्षा निहितार्थों पर विस्तार से चर्चा की।

बाइस अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक उपायों की घोषणा की, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल था।

 ⁠

नयी दिल्ली का कहना है कि सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखा जाएगा, जब तक इस्लामाबाद आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता।

अगस्त में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और कुछ अन्य पाकिस्तानी नेताओं ने कहा था कि इस्लामाबाद, नयी दिल्ली को पाकिस्तान के पानी की ‘‘एक बूंद’’ भी लेने नहीं देगा।

सूत्रों ने बताया कि नयी दिल्ली में आयोजित कमांडरों के सम्मेलन में भारतीय सेना की युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने के उपायों पर भी मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया गया।

बताया जा रहा है कि कमांडरों के सम्मेलन में, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और ‘बिग डेटा’ के इस्तेमाल पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

यह सम्मेलन एक शीर्ष स्तरीय आयोजन है, जिसे हर साल अप्रैल और अक्टूबर में आयोजित किया जाता है।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में