शीर्ष माओवादी की पत्नी ने तेलंगाना पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

शीर्ष माओवादी की पत्नी ने तेलंगाना पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

शीर्ष माओवादी की पत्नी ने तेलंगाना पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: September 17, 2021 8:38 pm IST

हैदराबाद, 17 सितंबर (भाषा) तेलंगाना में एक शीर्ष माओवादी नेता की पत्नी व माओवादी जाजेरी समक्का ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि समक्का के पति हरिभूषण की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद दिल का दौरा पडने से जून में मौत हो गई थी। विज्ञप्ति में बताया गया कि जाजेरी समक्का उर्फ शारदा 1994 में प्रतिबंधित संगठन में शामिल हो गई थी और संभागीय समिति के सदस्य स्तर तक पहुंची। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के अलावा माओवादी विचारधारा में अब उसका विश्वास नहीं रहा, जिसकी वजह से आत्मसमर्पण कर दिया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि माओवादी आंदोलन के बीच पैदा हुई और पली-बढ़ी समक्का 25 वर्षों तक भूमिगत तरीके से काम करती रहीं। अब वह यह समझ चुकी हैं कि आज के परिदृश्य में इस विचारधारा की प्रासंगिकता नहीं है और आंदोलन स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने अपने कैडर को हथियार डालने और मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की है।

 ⁠

भाषा स्नेहा उमा

उमा


लेखक के बारे में