Top Naxalite Leader Tulsi Bhuiyan Killed: टॉप नक्सली लीडर तुलसी भुइयां एनकाउंटर में ढेर.. साथ रखता था हर वक़्त SLR जैसे खतरनाक हथियार

पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही और जानकारी साझा की जाएगी।

Top Naxalite Leader Tulsi Bhuiyan Killed: टॉप नक्सली लीडर तुलसी भुइयां एनकाउंटर में ढेर.. साथ रखता था हर वक़्त SLR जैसे खतरनाक हथियार

Top Naxalite Leader Tulsi Bhuiyan Killed || Image- IANS File

Modified Date: May 27, 2025 / 11:57 am IST
Published Date: May 27, 2025 11:57 am IST
HIGHLIGHTS
  • पलामू में नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां एनकाउंटर में मारा गया
  • 15 लाख के इनामी नितेश यादव घायल, SLR राइफल बरामद
  • सुरक्षाबलों का जारी ऑपरेशन, नक्सलियों की पनाहगाह पर चौतरफा घेराबंदी

Top Naxalite Leader Tulsi Bhuiyan Killed: रांची: झारखंड के पलामू जिले में सोमवार शाम से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। मोहम्मदगंज और हैदरनगर थाना क्षेत्र के सीताचुआं इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने प्रमुख नक्सली कमांडर तुलसी भुइयां को मार गिराया है।

Read More: France president macron video viral : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को फ्लाइट में धक्का देती नजर आईं उनकी पत्नी, वीडियो वायरल 

6-7 नक्सली थे मौजूद, भागने में कामयाब

मुठभेड़ सोमवार शाम करीब 7 बजे शुरू हुई और मंगलवार सुबह तक गोलीबारी जारी रही। सूत्रों के मुताबिक, 15 लाख रुपये के इनामी नक्सली नितेश यादव भी इस मुठभेड़ में घायल हुआ है। उसके साथ करीब 6-7 नक्सली थे, जिनमें 10 लाख रुपये का इनामी संजय गोदराम भी शामिल है।

एक एसएलआर बरामद

Top Naxalite Leader Tulsi Bhuiyan Killed: सीताचुआं का यह इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है और लंबे समय से नक्सलियों की सुरक्षित पनाहगाह रहा है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से तुलसी भुइयां का शव और एक SLR राइफल बरामद की है। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया गया है।

Read Also: Panchkula Suicide Latest Case: एक ही परिवार के 7 लोगों ने कर लिया सुसाइड.. कार भीतर बैठकर खा लिया जहर, वजह जानकर रह जायेंगे दंग

जारी रहेगा ऑपरेशन: एसपी पलामू

पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही और जानकारी साझा की जाएगी। यह ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown