शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार
शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) सोमवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
प्रादे40 मप्र प्रवासी जी20 मोदी
भारत की जी20 अध्यक्षता को जन भागीदारी का ऐतिहासिक आयोजन बनाएंगे : प्रधानमंत्री
इंदौर (मध्यप्रदेश), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, जी20 समूह की मौजूदा भारतीय अध्यक्षता को केवल राजनयिक प्रसंग के तौर पर नहीं देख रहा है और इस अवसर को ‘‘जन भागीदारी के ऐतिहासिक आयोजन’’ में तब्दील किया जाएगा।
दि51कांग्रेस जोशीमठ
जोशीमठ की त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे सरकार: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड में जोशीमठ में जमीन धंसने की त्रासदी को केंद्र सरकार को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए तथा रेलवे एवं अन्य परियोजनाओं के कार्यों को उचित अध्ययन के बाद ही चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने की मंजूरी प्रदान करनी चाहिए।
दि56न्यायालय यूसीसी समितियां
न्यायालय ने समान नागरिक संहिता के लिए समितियों के गठन को चुनौती देने वाली जनहित याचिका खारिज की
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने उत्तराखंड और गुजरात में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए समितियां गठित करने के उन राज्यों की सरकारों के फैसलों को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर विचार करने से सोमवार को मना कर दिया।
दि47न्यायालय धर्मांतरण
धर्मांतरण एक गंभीर मुद्दा, इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए: उच्चतम न्यायालय
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने धर्मांतरण को गंभीर मुद्दा बताते हुए सोमवार को कहा कि इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। न्यायालय ने छलपूर्ण धर्मांतरण को रोकने के लिए केंद्र और राज्यों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश देने का आग्रह करने वाली याचिका पर अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी की मदद मांगी।
दि42रक्षा राजनाथ लीड एयरोइंडिया
‘मेक इन इंडिया’ पहल न तो अलगाववादी, न ही सिर्फ देश केंद्रित: राजनाथ सिंह
नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन की बढ़ती आक्रामकता के बीच सोमवार को कहा कि भारत एक ‘पदानुक्रमित’ विश्व व्यवस्था में विश्वास नहीं करता है जहां कुछ देशों को दूसरों से श्रेष्ठ माना जाता है।
दि54 कंझावला कांड हिरासत
कंझावला कांड : अदालत ने छह आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) यहां की एक अदालत ने कंझावला मामले के छह आरोपियों को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दि60कंझावला पीड़िता घर चोरी
कंझावला हादसे की पीड़िता के घर चोरी, परिवार को उसकी मित्र पर शक
नयी दिल्ली, कंझावला कांड की पीड़िता अंजलि सिंह के परिवार ने आरोप लगाया है कि जब वे लोग घर से बाहर थे, उसी दौरान यहां करण विहार स्थित उनके घर से अन्य चीजों के अलावा एक एलईडी टीवी की चोरी कर ली गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रादे74तमिलनाडु दूसरीलीड विधानसभा
तमिलनाडु में राज्यपाल-सरकार के बीच टकराव निचले स्तर पर पहुंचा
चेन्नई, नौ जनवरी (भाषा) तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और राजभवन के बीच टकराव सोमवार को निचले स्तर पर पहुंच गया। सरकार ने राज्यपाल आर. एन. रवि पर विधानसभा में दिए अभिभाषण में कुछ अंशों को छोड़ने का आरोप लगाया। इसके कारण मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने इस बदलाव को खारिज करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया, जबकि रवि सदन से वाकआउट कर गए जो विधानसभा के इतिहास में संभवत: पहली बार हुआ है।
प्रादे67बंगाल जी20 दूसरी लीड ममता
बंगाल विकास को मानवीय चेहरा देने में विश्वास करता है : ममता ने जी20 की बैठक में कहा
कोलकाता, नौ जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को यहां वित्तीय समावेशन पर जी20 की बैठक में कहा कि उनकी सरकार राज्य में जो विकास करती है, उसे वह मानवीय रूप देने का प्रयास करती है।
वि3 अमेरिका सिख न्यायाधीश
अमेरिका में पहली सिख महिला न्यायाधीश ने शपथ ली
ह्यूस्टन (अमेरिका), भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह ने हैरिस काउंटी के न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है, और वह अमेरिका में पहली महिला सिख न्यायाधीश बन गई हैं।
वि13चीन ताइवान सैन्य अभ्यास
चीन ने बड़े पैमाने पर किया संयुक्त लड़ाकू अभ्यास
ताइपे, चीन की सेना ने रविवार को बड़े स्तर पर संयुक्त लड़ाकू अभ्यास किए और ताइवान की ओर युद्धक विमान तथा नौसैनिक पोत भेजे।
अर्थ48अमूल इस्तीफा
आर एस सोढ़ी का अमूल के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा
नयी दिल्ली, आर एस सोढ़ी ने सोमवार को गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया। जीजीएमएमएफ अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पादों का विपणन करती है।
अर्थ52टीसीएस परिणाम
टीसीएस का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये
मुंबई, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये रहा।
खेल16खेल बुमराह लीड चोट
बुमराह कमर की चोट से उबरने में नाकाम, श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर
गुवाहाटी, जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में वापसी फिर टल गई है क्योंकि यह तेज गेंदबाज कमर के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहा है और श्रीलंका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से सोमवार को बाहर हो गया।
खेल20खेल भारत रोहित
मैंने टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप को छोड़ने का फैसला नहीं किया है: रोहित
गुवाहाटी, भारत के टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि उनकी ‘टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को छोड़ने’ की कोई योजना नहीं है।
‘द कन्वरसेशन’ के साथ अनुबंध के तहत जारी समाचार:
वि15इराक बुद्धिजीवी केंद्र
सिलिकॉन वैली से पहले प्राचीन इराक के शिक्षाविदों ने बनाया था ‘ज्ञान का केंद्र’
कैनबरा, समय ने बार-बार साबित किया है कि आपसी समन्वय वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी नवोन्मेष को प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाता रहा है। इसी प्रकार की कुछ अहम प्रगति बौद्धिक केंद्रों पर हुई।
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप

Facebook



