जम्मू कश्मीर में सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियां फिर से शुरू: उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर में सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियां फिर से शुरू: उमर अब्दुल्ला
(तस्वीरों के साथ)
जम्मू, 10 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संघर्ष विराम के बाद इस केंद्र शासित प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियां फिर शुरू हो गई हैं।
विधानसभा में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के सदस्य सज्जाद शफी द्वारा उनके उरी निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि संघर्ष विराम के बाद सीमावर्ती क्षेत्र धीरे-धीरे खुल रहे हैं और वहां शांति के कारण पर्यटन में सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है।
शफी ने इस अवसर पर सदन को अब्दुल्ला का जन्मदिन होने की भी जानकारी दी जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के अधिकतर सदस्यों ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने सदस्यों की बधाई स्वीकार करते हुए उनका आभार जताया।
पर्यटन विभाग का भी कामकाज संभाल रहे मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह सच है कि उरी में सीमावर्ती पर्यटन की विपुल संभावनाएं हैं। पर्यटक उरी जैसे क्षेत्रों में आने लगे हैं तथा वे अमन सेतु एवं अन्य दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए उत्सुक हैं। हमारी प्राथमिकता इन क्षेत्रों में पर्यटन संबंधी बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है।’’
उन्होंने कहा कि सीमा पर्यटन कार्यक्रम के तहत भविष्य में रुस्तम और नंबला जलप्रपात जैसे स्थलों के विकास पर व्यवहार्यता और संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर विचार किया जाएगा।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश

Facebook



