कर्नाटक में एपीएमसी बाजार फीस में बढ़ोतरी के खिलाफ व्यापारियों की सांकेतिक हड़ताल

कर्नाटक में एपीएमसी बाजार फीस में बढ़ोतरी के खिलाफ व्यापारियों की सांकेतिक हड़ताल

कर्नाटक में एपीएमसी बाजार फीस में बढ़ोतरी के खिलाफ व्यापारियों की सांकेतिक हड़ताल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: December 21, 2020 9:25 am IST

बेंगलुरु, 21 दिसम्बर (भाषा) कर्नाटक में विभिन्न कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) बाजारों के व्यापारियों ने हाल में राज्य सरकार द्वारा बाजार शुल्क में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए सोमवार को सांकेतिक हड़ताल की।

एपीएमसी कमेटी के अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष रमेश चंद्र लाहोटी ने कहा कि लेनदेन मूल्य पर फीस 0.35 प्रतिशत से बढ़ाकर एक प्रतिशत करने के विरोध में कुछ एपीएमसी बाजार बंद किए गए जबकि अन्य जगह प्रदर्शन किये गए।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि शहर सहित कई एपीएमसी में कारोबार आंशिक रूप से प्रभावित हुआ जबकि हुबली जैसे कुछ अन्य स्थानों पर हड़ताल का पूरा असर रहा।

 ⁠

उनके अनुसार, कोरोना वायरस काल के दौरान फीस बढ़ाकर एक प्रतिशत करने से व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और इससे व्यापारियों, मजदूरों के साथ-साथ किसानों के हितों को भी नुकसान पहुंचेगा।

उन्होंने कहा कि यह केवल एक सांकेतिक आंदोलन था और यदि सरकार ने बाजार शुल्क में बढ़ोतरी वापस नहीं ली, तो 23 दिसंबर को व्यापारी, किसान मिलकर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

भाषा. अमित दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में