आप और भाजपा कार्यकर्ताओं के जमा होने से दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर यातायात हो सकता है बंद
आप और भाजपा कार्यकर्ताओं के जमा होने से दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर यातायात हो सकता है बंद
नई दिल्ली, चार जून (भाषा) लोकसभा चुनाव के परिणामों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के एकत्र होने की संभावना को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से दीनदयाल उपाध्याय मार्ग का उपयोग करने से बचने की अपील की है।
दोनों ही राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय मुख्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर आईटीओ के पास स्थित हैं।
दिल्ली पुलिस ने परामर्श जारी करते हुए कहा, ‘दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर राजनीतिक दलों के समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो सकती है। इसको देखते हुए यातायात में बदलाव किया गया है। रामचरण अग्रवाल चौक (आईटीओ चौक) और डीडीयू मार्ग पर प्रतिबंध प्रभावी रहेगा। कृपया परामर्श का पालन करें।’
परामर्श में कहा गया कि डीडीयू मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद हो सकता है इसलिए यात्रियों को रणजीत सिंह मार्ग, मिंटो रोड और जेएलएन मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी परामर्श में राजनितिक दलों के समर्थकों को भी सलाह दी गई है कि वह अपने वाहनों को माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड और शांति वन में खड़ा करें और वहां से मुख्यालय पैदल जाएं।
भाषा स्वाती स्वाती नरेश मनीषा
मनीषा

Facebook



