ट्राई ने जारी किया नया टैरिफ प्लान,130 रुपए में दिखाना होगा 100 चैनल

ट्राई ने जारी किया नया टैरिफ प्लान,130 रुपए में दिखाना होगा 100 चैनल

ट्राई ने जारी किया नया टैरिफ प्लान,130 रुपए में दिखाना होगा 100 चैनल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: November 21, 2018 9:15 am IST

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ने केबल ऑपरेटरों और डीटीएच कंपनियों के लिए सुचना जारी की है। जिसमें लिखा गया है कि अब ग्राहक जितने चैनल देखना चाहेंगे उन्हें उतने के ही पैसे देने होंगे।और इतना ही नहीं इसके साथ ही साथ यह भी सुचना जारी की गई है कि किसी भी स्थिति में केबल ऑपरेटर्स को 130 रुपए प्रति महीने में 100 फ्री टू एयर चैनल दिखाने होंगे। और इसके आलावा यदि ग्राहक और अधिक चैनल की डिमांड करता है तो ग्राहकों को इसके लिए अतिरिक्त पैसे देने होंगे।

इसके साथ ही ट्राई ने यह भी बताया है कि इलेक्‍ट्रॉनिक यूजर गाइड में हर चैनल की एमआरपी दी जाएगी और अपनी सुविधा अनुसार ग्राहक उसका चयन कर सकता है। इससे एक बात तो साफ हो गई की अब केबल ऑपरेटर अपनी मनमर्जी से ज्यादा पैसे नहीं वसूल कर पाएंगे। क्योकि नियमों का उल्‍लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠


लेखक के बारे में