Train Derail in Delhi : देश की राजधानी में बड़ा रेल हादसा, डिरेल हुई पैसेंजर ट्रेन, जांच में जुटा रेलवे 

देश की राजधानी में बड़ा रेल हादसा, डिरेल हुई पैसेंजर ट्रेन, जांच में जुटा रेलवे, Train Derail in Delhi Train derails near Shivaji Bridge in New Delhi, no casualties reported

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 07:18 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 12:08 AM IST

Minor Student Committed Suicide/ Image Credit: IBC24 File Photo

नई दिल्ली: Train Derail in Delhi नई दिल्ली में शिवाजी ब्रिज के पास बृहस्पतिवार को रेलगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गाजियाबाद से राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जा रही ‘इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट’ (ईएमयू) ट्रेन शाम करीब चार बजकर 10 मिनट पर पटरी से उतर गई। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर इसके बहाली का कार्य किया जा रहा है।

Read More : Triple Talaq in Chhattisgarh : निकाह के बाद से ही पत्नी से ऐसी डिमांड करता था पति, नहीं की पूरी तो बोला- तलाक.. तलाक.. तलाक, FIR दर्ज 

खबर अपडेट की जा रही है..