ट्रेन के गार्ड अब कहलाएंगे ट्रेन मैनेजर, रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश

ट्रेन के गार्ड अब कहलाएंगे ट्रेन मैनेजर, पहले जैसा ही रहेगा कार्य और वेतनमान

  •  
  • Publish Date - January 15, 2022 / 12:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली,  (भाषा) ट्रेन के गार्ड अब ‘ट्रेन मैनेजर’ कहलाएंगे। हालांकि, उनका कार्य और वेतनमान पहले जैसा ही रहेगा। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: नर्सिंग कालेजों में प्रदर्शक और सहायक प्राध्यापकों की सीधी भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, इस वजह से लगाई गई थी याचिका

अधिकारियों ने कहा कि रेल कर्मचारी संघों की लंबे समय से मांग थी कि ट्रेन के सुरक्षित परिचालन के प्रभारी गार्ड के पदनाम में बदलाव किया जाए।

यह भी पढ़ें: पेंसिल तोड़ देने पर गुस्साया छात्र, किया दूसरे छात्र पर चाकू से हमला

रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में गार्ड को ‘ट्रेन मैनेजर’ के तौर पर नया नाम देने के निर्देश जारी किए हैं। असिस्टेंट गार्ड को ‘असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर’ और सीनियर पैसेंजर गार्ड को ‘सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर’ नाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  कोरोना की तीसरी लहर में बसों और ट्रेनों के लिए कोई गाइडलाइन नहीं, पूरी क्षमता के साथ हो रहा संचालन