Train services unlock Guidelines 2021 : फिर से बहाल हो रहीं ट्रेन सेवाएं! रेलवे ने सभी DRM को जारी की गाइडलाइंस, 50 ट्रेनों का संचालन शुरू..देखिए पूरी सूची

Train services unlock Guidelines 2021 : फिर से बहाल हो रहीं ट्रेन सेवाएं! रेलवे ने सभी DRM को जारी की गाइडलाइंस, 50 ट्रेनों का संचालन शुरू..देखिए पूरी सूची

Train services unlock Guidelines 2021 : फिर से बहाल हो रहीं ट्रेन सेवाएं! रेलवे ने सभी DRM को जारी की गाइडलाइंस, 50 ट्रेनों का संचालन शुरू..देखिए पूरी सूची
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: June 17, 2021 9:01 am IST

Train services unlock Guidelines 2021

नई दिल्ली देश में कोरोना संक्रमण कम होती ही अनलॉक की प्रक्रिया तेज हो गई है, ऐसे में रेलवे (Railways) ने भी अपनी रद्द ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने का सिलसिला शुरू कर दिया है, अब इन ट्रेनों का संचालन किस तरीके से किया जाए, इसको लेकर रेलवे महाप्रबंधक डिविजनल रेलवे मैनेजरों (DRM) व विभागाध्यक्षों के साथ मीटिंग कर दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। इधर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 50 ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू होने की जानकारी दी है। इनमें से एक ट्रेन का संचालन आज यानी 17 जून से ही शुरू होने वाला है, और बाकी ट्रेनें अभी से लेकर 2 जुलाई तक शुरू होती रहेंगी। सबसे ज्यादा ट्रेनों का संचालन 21 जून से होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Gold Hallmarking New Guidelines : सोने की हॉलमार्किंग के बाद घर में रखे सोने का क्या होगा? उसे बेच पाएंगे या करानी होगी हॉलमार्किंग? जानिए जवाब

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने 4 मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों और विभागाध्यक्षों के साथ एक रिव्यू मीटिंग की और अधिकारियों को ट्रेनों के संचालन और माल लदान से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। महाप्रबंधक प्रकाश ने बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे पर आधारभूत ढ़ांचे को सुदृढ़ करने के चल रहे दोहरीकरण व विद्युतीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की और इनको समयानुसार पूरा करने पर बल दिया।

 ⁠

ये भी पढ़ें : How to make money with Cryptocurrency 2021 : बाजार में लगा रहे है…

अनलाॅक की विभिन्न अवस्था में बढ़ती रेलसेवाओं के संचालन, यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ कोविड के प्रोटोकाॅल नियमों को ध्यान में रखकर और अधिक सावधानियाें के साथ कार्य करने के दिशा-निर्देश जारी ​किए गए हैं, उन्होंने कहा कि सभी ट्रेनों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन पर भी विशेष ध्यान दिया जाए तथा यात्री भी सभी प्रोटोकाॅल का पालन करें।

रेलवे महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि रेलवे की ओर से पहले से अधिक सतर्क एवं सजगता से कार्य करते हुए समस्त प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए रेल संचालन को नियमित किया जा रहा है, रेल संचालन पर दिशा-निर्देश प्रदान करते हुये आनन्द प्रकाश ने कहा कि इसमें संरक्षा हमारी प्राथमिकता है तथा इसको सुदृढ़ बनाने के लिये हम प्रतिबद्ध हैं।

ये भी पढ़ें : ‘कोविड टूलकिट’ मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी से दिल्ली पुलिस ने प…

रेल मंत्री ने जिन शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों के दोबारा संचालन की लिस्ट साझा की है वो इस प्रकार हैं-

02011: नई दिल्ली- कालका शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

02012: कालका- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

02017: नई दिल्ली- देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

02018: देहरादून- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

02013: नई दिल्ली- अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल- 1 जुलाई से रोजाना

02014: अमृतसर- नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल- 2 जुलाई से रोजाना

02005: नई दिल्ली- कालका शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

02006:कालका- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल- 22 जून से रोजाना

02046: चंडीगढ़- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना (बुधवार को छोड़कर)

02045: नई दिल्ली- चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना (बुधवार को छोड़कर)

02029: नई दिल्ली- अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल- 2 जुलाई से रोजाना (गुरुवार को छोड़कर)

02030: अमृतसर- नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल- 2 जुलाई से रोजाना (गुरुवार को छोड़कर)

02265: दिल्ली सराय रोहिल्ला- जम्मू तवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल- 2 जुलाई से (मंगलवार, शुक्रवार और रविवार)

02462: श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस- 1 जुलाई से रोजाना

02461: नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा श्री शक्ति एक्सप्रेस- 2 जुलाई से रोजाना

04527: कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

04528: शिमला-कालका एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

04517: कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

04518: शिमला-कालका एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

04505: कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

04506: शिमला-कालका एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

04051: नई दिल्ली- दौराई (अजमेर) एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

04052: दौराई (अजमेर)- नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

04640: फिरोजपुर कैंट- साहिबजादा अजीत सिंह नगर एक्सप्रेस स्पेरश- 21 जून से रोजाना

04639: साहिबजादा अजीत सिंह नगर-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस स्पेरश- 21 जून से रोजाना

02441: बिलासपुर जंक्शन- नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल- 24 जून से (सोमवार और गुरुवार को चलेगी)

02442: नई दिल्ली- बिलासपुर जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल- 22 जून से (मंगलवार और शनिवार को चलेगी)

04606: जम्मू तवी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल- 4 जुलाई से रविवार को चलेगी

04605: योगनगरी ऋषिकेश-जम्मू तवी एक्सप्रेस स्पेशल-5 जुलाई से सोमवार को चलेगी

04048: दिल्ली जंक्शन- कोटद्वार सिद्धबली एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

04047:कोटद्वार सिद्धबली-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

04041: दिल्ली जंक्शन- देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

04042: देहरादून-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल- 22 जून से रोजाना

04515: कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

04516: शिमला- कालका एक्सप्रेस स्पेशल- 22 जून से रोजाना

यूपी-बिहार से चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

04210: लखनऊ- प्रयागराज संगम एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

04209: प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल- 22 जून से रोजाना

04233:प्रयागराज संगम-मनकापुर जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून से रोजाना

04234: मनकापुर जंक्शन-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस स्पेशल- 22 जून से रोजाना

04231: प्रयागराज संगम-बस्ती मनवर संगम एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून रोजाना (गुरुवार और रविवार को छोड़कर)

04232: बस्ती मनवर संगम-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस स्पेशल- 21 जून रोजाना (गुरुवार और रविवार को छोड़कर)

05053: छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल- 1 जुलाई से सप्ताह में 4 दिन चलेंगी

05054: लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल- 28 जूने से सप्ताह में 4 दिन चलेंगी

05083: छपरा- फर्रुखाबाद एक्सप्रेस स्पेशल- 29 जून से सप्ताह में 3 दिन चलेंगी

05084: फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल- 30 जून से सप्ताह में 3 दिन चलेंगी

05114: छपरा कचहरी- गोमती नगर एक्सप्रेस स्पेशल- 1 जुलाई से रोजाना

05113: गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस स्पेशल- 2 जुलाई से रोजाना

02595: गोरखपुर-आनंद विहार (टी) एक्सप्रेस स्पेशल- 17 जून से सप्ताह में 3 दिन

02596: आनंद विहार (टी)-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल- 18 जून से सप्ताह में 3 दिन


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.